सिमरन जैसे ही साहिल और तानिया के घर पहुंचती है, तो वो देखती है कि यह घर तो काफी आलीशान और बड़ा है। मतलब कि साहिल जी और तानिया दीदी बहुत बड़े लोग है। और वो अपने आप थोड़ा अदब में आ जाती है, उनके सामने! और मन में सोचती है कि कैसे झल्ली लड़की को तरह behave कर रही थी मैं इनके सामने, और यह तो इतने बड़े होकर भी जरा भी घमंड नही है। और फिर वो अचानक से अपने past में चली जाती है; [ विपिन - डार्लिंग, आज अपन मेरे घर चलेंगे, ठीक है। बस तुम अपना