साहिल बाहर जाकर नाश्ते का बैग लेकर आता है, और तानिया को दे देता है। तानिया सिमरन के लिए दलिया परोसती है, और उसे देती है। सिमरन पहले तो मना करती है,फिर तानिया के कहने पर ले लेती है, आख़िर भूख तो उसे भी लगी ही थी ना! तो वो ले लेती है और फिर तानिया की तरफ देखने लगती है। तानिया; क्या हुआ सिमरन? खाओ ना! सिमरन; आपकी प्लेट भी परोसो ना दीदी! हम साथ में खाने वाले थे ना? सिमरन ने मासूम सा चेहरा बनाते हुए पूछा। तानिया; हां हां बिल्कुल डियर, हम साथ में ही खायेंगे। मैं अभी मेरे और