सुबह साहिल उठता है, तो उसे सबसे पहले सिमरन का खयाल आता है। पता नही क्यों लेकिन साहिल को उससे एक अटैचमेंट सा फील हो रहा था। और वो सबसे पहले डॉक्टर के कॉल करता है, और सिमरन के बारे में पूछता है। साहिल; वो लड़की कैसी है डॉक्टर? उसे होश आ गया क्या? डॉक्टर; अभी मैं हॉस्पिटल ही जा रहा हुं,तो उसके बाद ही तुम्हे बता पाऊंगा कि वो लड़की ठीक है या नही! वैसे क्या तुम उसे जानते हो साहिल? साहिल; नही डॉक्टर, मैं तो जानता तक नही उसे, लेकिन मुझे वो रास्ते में मिली और मुसीबत में थी, तो मैंने