(निशा और उसकी बेटी आद्या नागलोक से लौटती हैं, जहाँ आद्या पर नागचिह्न उभरता है। रास्ते में तांत्रिक का हमला होता हैं, लेकिन गुफा में निशा की अद्भुत शक्तियाँ सामने आती हैं। बाहर वृद्ध नाग बताते हैं कि आद्या “नाग रक्षिका” है—नागलोक की रक्षक शक्ति, जो पीढ़ियों से उसकी मातृवंश में चलती आई है। यह जिम्मेदारी कभी निशा की माँ ने निभाई थी, पर उन्होंने निशा को इससे दूर रखा। निशा इस सच को ठुकरा देती है और आद्या को लेकर चली जाती है, जबकि नाग मानव श्रद्धा से देखते रह जाते हैं। सनी चुपचाप इस रहस्य और खतरे पर