Love Aur FanEpisode 1️⃣ Will you marry me Diya Shah एक बहुत ही सुंदर एक्ट्रेस और सिंगर थी। उसका चेहरा बहुत ही सुंदर था। उसकी आंखे बहुत ही नशीली थीं। उसके सुर्ख गुलाबी होंठ रूई से भी कोमल थे। उसके बाल लंबे घने थे और जब वो गाती थी उसकी आवाज़ सबको मदहोश कर देती थी। गुजरात के छोटे से शहर आनंद में Diya का जन्म हुआ था। उसकी मां Sharda की मौत जब वो