MUZE जब तू मेरी कहानी बन गई - 16

  • 1.9k
  • 804

Chapter 16: प्यार और पहचान की जंग   शादी को एक महीना हो चुका था। मनाली से लौटने के बाद, ज़िंदगी फिर से अपनी रफ्तार पकड़ चुकी थी। काव्या अब सोशल मीडिया से थोड़ी दूरी बनाकर अपने नए किरदार — एक पत्नी और एक उभरती एक्ट्रेस — में ढलने की कोशिश कर रही थी। वहीं आरव नेटफ्लिक्स के प्रोजेक्ट के लिए दिन-रात एक कर रहा था। कभी वो देर रात स्क्रिप्ट पर काम करता, कभी कास्टिंग टीम से झगड़ता। लेकिन उसकी सबसे बड़ी उलझन थी — फीमेल लीड। काव्या ने एक दिन चाय बनाते हुए पूछा, “अब तक हीरोइन फाइनल