बंद कमरा सायको राधिका - 2

  • 75

प्रस्तावना - अब तक आपने पढा कि समर और अजय ने राधिका को कैसे आग में जला दिया था और नेता तात्रिंक कि राख को गयाब करा दिया था। इससे आगे कि कहानी और भी खतरनाक होने जा रही है और भी रहस्य से भरी हुई क्या इसके आगे राधिका के आत्मा के साथ क्या हुआ होगा जानने के लिए पढे ।लेखक-अनुज श्रीवास्तावअध्याय 1 गर्दन कटी लाशस्थान भोपाल राजनगर कोठीसमय रात 2:46 AMतेज हवाओं से झूलती परछाईया पुराने राजनगर क्षेत्र की वीरानी को और अधिक भयावह बना रही थी एक समय था। एक समय था जब ये कोठियाँ सियासत की