शून्य योद्धा - 1

  • 1.1k
  • 1
  • 381

पृथ्वी के दक्षिणी गोलार्ध में छिपे हुए महाद्वीप पर Aurelia Cove नाम से एक रहस्यमयी इलाका था।इस जगह को अक्सर लोग भूल से भी याद नहीं करते थे, क्योंकि यहाँ तक पहुंचने के लिए सघन धुंध, नुकीले पत्थरों के रास्ते और महान समुद्री गर्जन से पार पाना पड़ता था। लेकिन उसी दुर्गम तट पर बरसती रातों में एक आलीशान चमकता हुआ घर था, गोल्डन स्पायर मैनर। सुनहरे संगमरमर के स्तंभ, सुन्दर नक्काशी और खिड़कियों से झांकती मन्द रोशनी इस मैनर को अँधेरी रात में भी चकाचौंध बना देती थी।इस इलाके में आज रात आसमान में घने बादल छाए हुए थे, पर बीच-बीच