( __/)( • . •)( > "ही ही ही,,,जा रहा जा रहा" वो ही ही हस्ते हुए बोला और सबके बिच आकर खड़ा हो गया और मनीष को मस्ती ओर जानें का इशारा किया। अब आगे,,,वर्तमान"ऐसा हुआ था,,," राहुल अपनी बात खत्म किया। सभी आखें फाड़े उसे देखने लगे। वही रियू भी हैरान थी पर खुश थी । सभी लड़के हैरानी से "इसका मतलब मनीष को भी यही करने को बोला था" मनीष हैरानी से "नही" राहुल बोला "तो अब तू बता उसने तुझे क्या करने को बोला था" मनीष बताना शुरु किया,,,,फ्लैश बैकमनीष मस्ती के पास आकर रुका और बोला "क्या टास्क है