तेरा मेरा इश्क़ - अधूरा सा पूरा

️ "तेरा मेरा इश्क़ – अधूरा सा पूरा" ️शहर की ठंडी सुबह थी। कॉफी शॉप के एक कोने में आरव अपनी लैपटॉप स्क्रीन पर झुका हुआ था। बाहर बारिश की बूँदें काँच पर दस्तक दे रही थीं, और अंदर कैफे में हल्की-सी कॉफी की खुशबू फैली थी।आरव का ध्यान अचानक दरवाज़े की घंटी पर पड़ा—एक लड़की भीगी हुई, बालों से पानी टपकता हुआ, आँखों में हल्की-सी घबराहट… "सिया"।सालों बाद… वही सिया, जिसकी मुस्कान ने कॉलेज के दिनों में आरव का दिल चुराया था।वो सामने आई, और बस एक पल के लिए दोनों की नज़रें टकराईं। वक़्त जैसे ठहर गया।---कॉलेज के