“ मुझे पता है तुम्हें क्या हुआ है। “ वैशाली सर उठा वैभव को देखने लगी। वैभव ने अपने सर को झुका कर उसके माथे को चूम लिया। और हल्की मुस्कुराहट के साथ बोला “ आज हमारे लिए बहोत खुशी का दिन है वैशू! आज हमे दो दो गुड न्यूज मिली है। “ वैभव की आवाज में एक अलग ही मिठास थी, उसकी आवाज से उसकी खुशी जाहिर हो रही थी। पर वैशाली को कुछ समझ नहीं आ रहा था। “ गुड न्यूज! कैसी गुड न्यूज वैभव, तुम क्या बोल रहे हो? “ वैभव ने वही पास से दुसरी कुर्सी खींची और बिल्कुल वैशाली