फिल्म ;_ मोहल्ला अस्सी भारतीयों को सोचना होगा कि...भूख बड़ी या भक्ति? -------------------------------------------- कई फिल्में बिना किसी उद्देश्य के बनती हैं और कुछ बेसिर पैर की हिट भी हो जाती हैं। फूहड़ता हमारे संस्कार में है। जिसे देशज और भदेस भारत कहते हैं। यह वही भारत है जो स्त्री टू, हाउसफुल फाइव जैसी फूहड़ फिल्मों को हिट करता है। तो वहीं तन्वी, मोहल्ला अस्सी जैसी सार्थक और मूल कहानी पर बनी फिल्मों को फ्लॉप कर देता, देखने नहीं जाता है। काशीनाथ सिंह के संस्मरण कम रेखाचित्र पुस्तक काशी का अस्सी पर बनी फिल्म है मोहल्ला अस्सी। यह कुछ वर्षों पूर्व