सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग - ४५

  • 93

विक्की ने कहा,"अरे बाबा अब क्या फौजी से सीधे मैं एक देखभाल करने वाली बन जाऊं "ओह! ये कैसी सजा सुनाई तुमने संजना।।तभी न्यारा रोने लगी बस नौ महीने की थी !पर कैसे महीने बित गया पता नहीं चल पाया है ना!! ये बात विक्की ने कहा।।सारा ने बोला भाई अब एक आया बुलाना होगा।।विक्की ने कहा हां, बुआ ठीक बोल रही है!है ना न्यारा!!सारा ने कहा, हां राधिका थी तो सब ठीक था पर उसका बेटा भी बिमार पड़ गया।राधिका भी चली गई ना इसलिए सब कुछ गरबड़ हो गया है।सारा ने  फिर से कहा हां,भाई अब तो सब