आज नैना को प्लास्टिक सर्जरी के बहुत बड़े सर्जन डॉ फरेना आ रही है यह बात डाक्टर ने फोन पर अभय को बताया और फिर अभय और अपर्णा जल्दी तैयार हो कर निकल गए।अस्पताल पहुंच कर नैना के पास पहुंच गए तो देखा कि नैना बैठी हुई थी।अभय ने कहा बहन कैसी हो?नैना ने कहा हां, ठीक हुं भाई। तुम लोगो ने मुझे मरने नहीं दिया चलो अब जी कर भी देख लेते हैं।डाक्टर आकर कहा कि अब डाक्टर फरेना आ रही है।कुछ देर बाद ही डाक्टर फरेना आ गई और फिर बोली मुझे हिंदी आता है थोड़ा बहुत।।सब हंसने