धुन इश्क़ की... पर दर्द भरी - 4

  • 51

साहिल हॉस्पिटल पहुंचता है, और जल्दी से सिमरन को उठाकर अंदर लेकर जाता है,(तभी वो नोटिस करता है कि इस लड़की ने तो शादी का जोड़ा पहना हुआ है, पर फिर वो उस बात को इग्नोर कर देता है।)जहां उसके फैमिली डॉक्टर ने पहले से ही सब इंतजाम किए हुए थे। क्योंकि यह साहिल का स्पेशल वार्ड था, जो उसने कभी भी इमरजेंसी के लिए ऑलरेडी बुक करवा रखा था। उसने रास्ते में ही फोन कर दिया था हॉस्पिटल में, ताकि वो सभी तैयारी करके रखे। सिमरन को स्पेशल वार्ड में ले जाया जाता है, जहां पर आस पास कोई