एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा - 18

  • 375
  • 144

अब उसके मन में एक ही सवाल है — “रिद्धि कोमा में कैसे गई?”वो कंप्यूटर पर झुकती है और ‘Riddhi Raghuvanshi’ का नाम गूगल पर सर्च करती है।स्क्रीन पर कुछ पुराने आर्टिकल्स और कॉलेज का डेटा खुलता है।> “Riddhi Raghuvanshi – सेंट फ़्रांस कॉलेज– Dropout Year: 2022”“No updates in the past 3 years.”प्रकृति सोच में पड़ जाती है — “तीन साल...? ये तो वही समय है जब रिद्धि मुझसे कैफ़े में मिली थी... और उसने कहा था कि कुछ लोग कॉलेज में उसे परेशान कर रहे हैं...”फिर उसे याद आता है रिद्धि का चेहरा — वो थकी हुई सी मुस्कान,