I Love You - वो तीन शब्द

️ "I Love You – वो तीन शब्द"By Abhay Marbateशुरुआत – कॉलेज की पहली मुलाकातवो जुलाई का महीना था, जब कॉलेज का नया सेशन शुरू हुआ था। मैं, आदित्य, फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट, और हर नए स्टूडेंट की तरह थोड़ा नर्वस भी था।पहले दिन की क्लास में जब टीचर आए, तो साथ में एक लड़की भी आई। वो हल्के गुलाबी रंग का कुर्ता पहने थी, बाल खुले, और चेहरे पर वो मासूमियत, जो पहली नज़र में दिल छू ले।टीचर ने कहा – "क्लास, ये है सान्या, हमारी नई स्टूडेंट।"मुझे नहीं पता क्यों, लेकिन पहली नज़र में ही मुझे लगा, "यार,