दिल्ली के पास स्थित एक टॉप सीक्रेट रिसर्च लैब में, डॉ. आदित्य मल्होत्रा एक खतरनाक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। Project Genex।इस प्रोजेक्ट का मकसद था इंसानी DNA में ऐसे जीन जोड़ना जो उन्हें सुपरह्यूमन बना दें।एक दिन, लैब में एक कैप्सूल लाया गया जिसमें एक अज्ञात प्राइमेट प्रजाति का खून था।उस प्रजाति के जीन में पाया गया कि उनके मसल फाइबर इंसान से 12 गुना ज्यादा ताकत पैदा कर सकते थे।डॉ. आदित्य ने CRISPR X नाम की एक नई टेक्नोलॉजी बनाई। ये नॉर्मल CRISPR से तेज़ थी और जीन को सिर्फ बदलती नहीं, बल्कि उन्हें लाइव मोड में