Hi! ये मेरा पहली नोवेल है । I think ये आपको पसंद आयेगा ये कहानी रियल लाइफ से संबंधित है जो हमारे सिर की है । जो आपसे शेयर कर रही हु । तो चलिए स्टार्ट करते है।शाम को 5:05 बजे, रोज़ की तरह, मैं अपनी कंप्यूटर क्लास से कॉमर्स कोचिंग क्लास जा रही थी। बच्चे पहले से ही क्लास के सामने बाहर खड़े थे। उन्हें देखकर मैंने अंदाज़ा लगा लिया था कि क्लास शुरू होने की है। जब मैं उनके पास से गुज़री, तो मेरा अंदाज़ा यकीन में बदल गया। दरअसल क्लास शुरू होने की था ।क्लास देखने के