रिया आधी रात को सड़क पर कार ड्राइव कर रही थी। वह गाने सुनने के लिए कार का एफएम ऑन करती है। एफ एम ऑन होते ही एफ एम से आवाज आती है....आज की खास पेशकश आर जे रेवांश के साथ खौफ की इस रात में आपके पसंदीदा आर जे रेवांश पेश करते हैं एक छोटी सी कहानी.... "खौफ की वो रात" !!यह आरजे रेवांश की आवाज थी......... दोस्तों डरना किसे पसंद होता है...???सबको नहीं होता है लेकिन डरते सब हैं, यह कहने वाले भी कि उन्हें डर नही लगता,, कहीं ना कहीं एक खौफ हम सबके भीतर छुपा होता