लड़ना मुश्किल सा है…आज फिर वही हुआ…आँखें खुली, और सबसे पहले तेरी याद आई,कितनी अजीब बात है ना…तू मेरी ज़िन्दगी से चला गया,पर मेरी सुबहें अब भी तुझसे शुरू होती हैं.....पहले सोचती थी,लोग फिल्मों में क्यों कहते हैं ये बात"पहला प्यार भूलना मुश्किल है"अब समझ आती है मुझे…भूलना नहीं, लड़ना मुश्किल सा लगता है...लड़ना मुश्किल सा है —उन सुबहों से,जब तेरे भेजे "गुड मॉर्निंग" मैसेजमेरे दिन का सबसे प्यारा हिस्सा होते थे....अब मोबाइल चुपचाप पड़ा रहता है,जैसे उसे भी तेरा इंतज़ार है,कोई संदेश आए तो मुस्कुरा उठे....लड़ना मुश्किल सा है —उन गलियों से गुजरते हुए,जहाँ हम साथ चला करते थे,हर