ट्रेन का वो सफ़र

  • 1.2k
  • 408

"ट्रेन का वो सफ़र" ️भाग 1 – सफ़र की शुरुआतसर्दियों की ठंडी सुबह थी। स्टेशन पर हल्की धुंध छाई हुई थी और प्लेटफॉर्म पर चाय की खुशबू फैल रही थी। मैं, आरव, दिल्ली से भोपाल जाने वाली ट्रेन में अपनी सीट ढूंढ रहा था। सफर लंबा था, तो मैंने अपने ईयरफोन निकाले और खिड़की के पास बैठकर बाहर का नज़ारा देखने लगा।कुछ ही देर में, एक लड़की आई — लंबी, खुले बाल, नीली शॉल में लिपटी, हाथ में कॉफी का कप। उसने मुस्कुराकर कहा,"Excuse me, यही 21 नंबर सीट है न?"मैंने हाँ में सिर हिलाया और अपनी बैग साइड