"वो जो मेरा था..." Episode 13 – काव्या का सबसे खतरनाक फैसला…1. रात का तूफ़ानमुंबई की वो रात बेचैन कर देने वाली थी।बारिश खिड़की पर लगातार थपथपा रही थी, जैसे कोई अंदर आने के लिए दरवाज़ा पीट रहा हो।काव्या कमरे में टहल रही थी, उसकी नज़र बार-बार अपने मोबाइल पर जा रही थी।समर का नंबर सेव नहीं था, लेकिन उसका भेजा हुआ मैसेज स्क्रीन पर चमक रहा था:"कल दोपहर 3 बजे, होटल ब्लू वेव – रूम 120। अगर सच जानना चाहो तो आ जाना।"काव्या का दिल तेज़ धड़क रहा था।क्या मैं सच में जाऊँ? क्या ये आरव के खिलाफ एक