"वो जो मेरा था..." Episode 12 – जब समर ने पहला वार किया…1. सुबह की चुप्पीसुबह मुंबई का आसमान धुंधला था, बादल नीचा झुके हुए, जैसे शहर पर कोई बोझ डाल रहे हों।काव्या किचन में कॉफ़ी बना रही थी, लेकिन उसकी नज़रें दरवाज़े की ओर बार-बार जा रही थीं।आरव अब तक अपने कमरे से बाहर नहीं आया था।क्या वो रात की बात सोच रहा है? या फिर…ये सवाल काव्या को अंदर तक परेशान कर रहे थे।---2. अख़बार की हेडलाइन – पहला झटकाडोरबेल बजी।पेपर वाला अख़बार छोड़कर चला गया।काव्या ने जैसे ही अख़बार खोला, फ्रंट पेज पर एक हेडलाइन चुभ गई