--- भाग 1: वो शाम फिर आईअयान और मिहिका एक साल बाद उसी जगह पहुँचे — जहाँ उनकी कहानी शुरू हुई थी।- वही झील का किनारा - वही पुराना बेंच - लेकिन अब दोनों के बीच एक लंबी खामोशी थीमिहिका कहती है: > “कभी-कभी लगता है… हम उस शाम में ही रह गए हैं।”अयान जवाब देता है: > “क्योंकि वो शाम अधूरी थी… और हम उसे पूरा करने लौटे हैं।”--- भाग 2: पुरानी तस्वीरेंमिहिका अपने फोन में पुरानी तस्वीरें देखती है — उनमें अयान की मुस्कान है, और उसकी आँखों में सवाल।वो कहती है: > “तुम्हारी आँखें तब भी कुछ कहती थीं… और आज भी।”अयान