सुबह की हल्की ठंडी हवा शहर के रस्तों से गुजर रही थी। कॉलेज के बाहर अभी भी भीड़ पूरी तरह नहीं आई थी, पर कुछ स्टूडेंट्स कैंटीन और लॉन में नज़र आ रहे थे।एक लंबी, चमकदार ब्लैक बीएमडब्ल्यू सड़क पर फिसलती हुई जा रही थी। गाड़ी की रफ्तार धीमी थी, लेकिन उसके पीछे काले रंग की फॉर्च्यूनर SUV लगातार चल रही थीं। हर किसी की नज़र उस काफ़िले पर टिक जाती थी।अबीर चैतन्य, चेहरे पर हमेशा की तरह ठंडा और अहंकारी एक्सप्रेशन लिए, ड्राइविंग सीट पर बैठा था। उसकी आंखें काले सनग्लासेस के पीछे छुपी हुई थीं, होंठों पर हल्की-सी