अबीर अपने रूम से बाहर निकला ।।।।लेकिन जैसे ही वह बाहर निकला, तभी चारों गार्ड झट से खड़े होकर उसके एकदम सामने आ गए।।अबीर ने एक इरिटेशन वाले एक्सप्रेशन से उन चारों की तरफ देखा और फिर उन सभी को डांटते हुए बोला.... क्या है ?रुद्र सर ने हमें आपके सिक्योरिटी के लिए भेज रखा है !लेकिन मुझे कोई सिक्योरिटी की जरूरत नहीं है ,तुम लोग जाओ यहां से ! वरना मैं सबको जान से मार दूंगा !आई एम सो सॉरी अबीर सर, लेकिन हम रूद्र सर की बात को नहीं टाल सकते हैं ।।एक बॉडीगार्ड ने बहुत ही ज्यादा