️ प्यारा सा रिश्ता ️शहर की भीड़-भाड़ से दूर, पहाड़ियों के बीच बसा एक छोटा-सा कस्बा था — ‘सूरजपुर’। यहाँ लोग एक-दूसरे को नाम से नहीं, रिश्तों से जानते थे। "ये शर्मा अंकल की बेटी", "वो मिश्रा आंटी का बेटा" — यही पहचान थी।इसी कस्बे में रहती थी आस्था, 22 साल की, चंचल और खुशमिजाज लड़की। उसकी मुस्कान में एक ऐसी सादगी थी, जो किसी के भी मन को छू जाए। वो हर किसी से बहुत जल्दी अपनापन बना लेती थी, जैसे जन्मों का साथ हो।आस्था के घर के सामने रहने वाला अर्जुन 25 साल का, पढ़ाई पूरी कर अब