प्रोमो में हमने पढ़ा था कि साहिल अपने पापा से बात कर रहा होता है। साहिल; हां पापा, बोलिए आपको क्या काम है? गोपाल जी ( साहिल के पापा); बेटा हमे अर्जेंट में कल तक उस असाइनमेंट की फाइल चाहिए , जो हमे मल्होत्रा के साथ deal करना था। साहिल; ok पापा! मैं अभी फ्लाइट की टिकट बुक करवा देता हुं मेरी, और आ जाता हुं कल तक वो फाइल लेकर चेन्नई! गोपाल जी; नही बेटा, तुम्हे आने की जरूरत नही है यहां पर! फिर वहां आगरा में कंपनी कौन देखेगा? मेरा एक फ्रेंड है, मल्होत्रा! जिसका मैनेजर आज उसी शहर में एक शादी