थ्री बेस्ट फॉरेवर - 26

  • 198
  • 60

( __/)( • . •)( >next ep में आपका सब दुश्मनों और उनकी सुंदर बहनों का स्वागत हैपढ़ लिजिए दिल से"मैं तो कह रही थी की मुझे नींद आ रही हैं कही मैं बंगले में ही ना सो जाऊ और एक बार सो गई तो उठूंगी नही पर ये सब तो कुछ और ही समझ लिए" मस्ती सर खुज़ाती हुई मन में बोली फिर अचानक बेपरवाही से "खैर छोड़ो मुझे क्या ही ही ही" और मन ही मन हस पड़ी।"हा तुम्हारे लिए कुछ भी चल जल्दी कर मनीष" राहुल मस्ती को देख मुस्कुराते हुए बोला। बाकि सब तो कुछ नहीं समझे