Wo Nayi Teacher

  • 228
  • 99

"Wo Nayi Teacher"Part 1 — Pehli Nazar ka Asarहमारे स्कूल में उस दिन सब बच्चों के बीच एक अजीब-सी हलचल थी।सुना था कि आज एक नई इंग्लिश टीचर जॉइन करने वाली हैं।क्लास 10 का स्टूडेंट होने के नाते, हमें वैसे तो पढ़ाई से ज़्यादा क्रिकेट और मस्ती की चिंता रहती थी…लेकिन जैसे ही क्लास का दरवाज़ा खुला, और वो अंदर आईं, सबके होंठों पर बस एक ही शब्द था — "Wow!"उनका नाम था अनन्या मैम।सफेद सूट, खुले काले बाल, और मुस्कान ऐसी जैसे गर्मियों में ठंडी हवा का झोंका।पहली बार लगा कि कोई टीचर इतनी खूबसूरत भी हो सकती है।"Good