अनजानी कहानी - 5

  • 306
  • 75

अर्जुन अपने बेडरूम की बालकनी में खड़ा था। आज उसकी फर्स्ट नाइट थी, इसलिए उसे यह समझ नहीं आ रहा था कि प्रिया से क्या बात करे। वह तनाव में आकाश की ओर देखते हुए सिगरेट पी रहा था।तभी प्रिया सफेद साड़ी पहने, पूरी बाजू में आभूषणों से सजी, एक ग्लास दूध लेकर कमरे में आई। यह नहीं पता कि लक्ष्मी देवी कैसी होती है, लेकिन प्रिया को पूरे सोने से सजाकर देखने पर ऐसा लग रहा था जैसे सचमुच लक्ष्मी देवी आई हो।प्रिया ने दूध का गिलास पास रखे टी-टेबल पर रखा, बालकनी में खड़े अर्जुन को सिगरेट पीते