अजय ने थोड़ा गंभीर होकर कहा, "क्या मतलब? कैसी हरकतें?"राधा ने थोड़ा झिझकते हुए कहा, "जब वह लड़का दरवाजे पर आया, तो समीरा ने बहुत जल्दी-जल्दी में उससे बात की और फिर तुरंत दरवाजा बंद कर लिया। जब मैंने पूछा कि कौन था, तो वह घबरा गई। मुझे उसकी आंखों में कुछ छिपाने जैसा एहसास हुआ।"अजय माथुर हमेशा से एक सख्त लेकिन समझदार पिता रहे थे। उन्होंने अपनी बेटी को लेकर कभी ज्यादा रोक-टोक नहीं की, लेकिन किसी अजनबी का यूं घर आना और समीरा का घबराना उन्हें परेशान कर गया।उन्होंने कुछ देर सोचा, फिर गंभीर स्वर में बोले, "समीरा