माफ़िया की नज़र में – Part 5: "पहली झलक… मौत की""कुछ सच इतने काले होते हैं कि वो आँखों को नहीं, रूह को चीर देते हैं।"अहाना की सुबह बेचैनी से भरी थी। रायान की वो बातें—“इस शहर की सच्चाई से… और ख़ुद से भी”—उसके कानों में बार-बार गूंज रही थीं। उसकी डायरी का वो पन्ना, जो उसके पापा और रायान को जोड़ रहा था, और वो गुमनाम कॉल—“जब सच जानोगी, तब पछताओगी”—सब कुछ उसे एक ऐसी राह पर धकेल रहा था, जहाँ से वापसी नामुमकिन लग रही थी।वो अपने छोटे से कमरे में खड़ी थी, पापा की तस्वीर को