खामोशी का राज - पार्ट 5 (अंतिम भाग)

(80)
  • 1.5k
  • 1
  • 477

खामोशी का राज– पार्ट 5अर्शा अब पूरी तरह सच के लिए तैयार थी। उसने परिवार के उन सदस्यों से भी बात करनी शुरू की, जो पहले खामोशी के पर्दे के पीछे छिपे थे। हर एक के चेहरे पर उस राज़ की छाया थी, लेकिन अब उनकी खामोशी टूटने लगी थी।एक शाम, परिवार की बड़ी बैठक बुलाई गई। घर का माहौल कुछ अलग था—कुछ लोग डरे हुए, कुछ बेचैन। अर्शा ने दिल पकड़ कर सबके सामने कहा, “हमने बहुत समय खामोशी में बिताया, लेकिन अब सच को छुपाना बंद करना होगा। जो कुछ भी हुआ, उसे स्वीकार करके हम एक नया