अमृता प्रीतम जन्मदिवस विशेष - 31 अगस्त

(117)
  • 1.1k
  • 363

आज अमृता प्रीतम जी का 106 वां जन्मदिवस है और उनके जन्मदिवस पर मैं आप सबके लिए उनसे जुड़ी थोड़ी बहुत जानकारी यहां शेयर करने वाली हूं, जो की मैंने गूगल के माध्यम से इक्कठी की है। मेरी प्रिय लेखिका और उनके जीवन से रिलेटेड कुछ बातें ..........अमृता प्रीतम 20 सदीं की एक महान कवियत्री और उपन्यासकार ही नहीं बल्कि एक प्रख्यात निबंधकार भी थी, जिन्होंने पंजाबी कविता एवं साहित्य को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलवाई है। वे पंजाबी भाषा की सर्वश्रेष्ठ कवियित्री थी, जिनकी रचनाओं का विश्व की कई अलग-अलग भाषाओं में अनुवाद हो चुका है।31 अगस्त,