खामोशी का राज - पार्ट 1

 Part- 1. खामोशी का  राजगांव की सबसे पुरानी हवेली के बारे में लोगों के बीच एक अजीब-सा डर और रहस्य था। कोई भी वहां देर तक नहीं रुकता था। कहते थे कि उस हवेली में खामोशी ही नहीं, बल्कि एक बड़ा राज छुपा हुआ है। सालों से वो हवेली वीरान पड़ी थी, लेकिन रात के अंधेरे में वहां से अजीब-सी आवाजें आती थीं, जो हर किसी के रोंगटे खड़े कर देती थीं।रवि, जो शहर में पढ़ाई कर रहा था, कुछ दिन पहले ही अपने गांव वापस आया था। उसने ये बातें सुनीं तो उसकी जिज्ञासा बढ़ गई। वह समझ नहीं