थ्री बेस्ट फॉरेवर - 22

( _/)( • . •)( > Wlcm नमूने दोस्तो next ep पढ़ लो,,,बार बार अपनी बेज्जती होते देख रिचा गुस्से में लाल हुए जा रही थी अब आगे,,,रिचा गुस्से में लाल हुए जा रही थी और धनेशी चुप चाप मस्ती और रियू को जलती नजरों से घूर रही थी क्युकी वो बोलकर मनीष के सामने अपनी इंसल्ट नही कराना चाहती थी इसलिए चुप रह गई और रिचा को शांत करने लगी। तो वही सभी मुंह दबाएं हंसी कंट्रोल कर रहे थे।"बस बस,,,मैं बॉटल लेकर आता हूं" बात को रफा दफा करते हुए ये बोल मनीष जल्दी से उठकर गया