8टीपू सुल्तान पर टेली-सीरियलपी. परमेश्वरनसामान्यतः, दूरदर्शन को किसी भी ऐसे धारावाहिक का प्रसारण करने की पूरी स्वतंत्रता होनी चाहिए जो आम जनता के हितों के विरुद्ध न हो। लेकिन यहाँ समस्या किसी उपन्यास की नहीं, बल्कि ऐतिहासिक घटनाओं और ऐतिहासिक व्यक्तित्वों के विकृत प्रस्तुतीकरण की है। कुछ खास लोगों को महिमामंडित करने के चक्कर में, कुछ खास लोगों को जानबूझकर बदनाम करने की भी कोशिश की जा रही है। जब इसमें धार्मिक कट्टरता का तड़का लग जाता है, तो यह खतरनाक हो जाता है। इससे धार्मिक संघर्ष हो सकते हैं। क्या ऐसे व्यक्तित्वों से दूर रहना ही बेहतर नहीं होगा?टीपू