बरगद का बृक्ष सृष्टि ब्रह्माण्ड के लिए बहुत उपयोगी एवं लाभ करी होता है प्रथम तो बरगद का बृक्ष एक बार लगाने के बाद हज़ारों लाखो वर्ष तक जस का तस रहता है बरगद पीपल पाकड़ ऐसे बृक्ष है जो सर्वाधिक आक्सीजन प्रदान करते है! वर्तमान मेँ पश्चिम बंगाल के कोलकाता के चिड़िया घर के पास हज़ारों वर्ष पुराना बरगद का बृक्ष है दूसरा इलाहबाद बाद मेँ है जो महाप्रलय काल से ही खड़ा है जिसे अक्षय बट बृक्ष के नाम से जाना जाता बरगद बृक्ष कि विशेषता यह है कि यदि एक बार लगा दिया जाए तो तनो से