बरगद की छाँव

(105)
  • 1.1k
  • 1
  • 342

बरगद का बृक्ष सृष्टि ब्रह्माण्ड के लिए बहुत उपयोगी एवं लाभ करी होता है प्रथम तो बरगद का बृक्ष एक बार लगाने के बाद हज़ारों लाखो वर्ष तक जस का तस रहता है बरगद पीपल पाकड़ ऐसे बृक्ष है जो सर्वाधिक आक्सीजन प्रदान करते है! वर्तमान मेँ पश्चिम बंगाल के कोलकाता के चिड़िया घर के पास हज़ारों वर्ष पुराना बरगद का बृक्ष है दूसरा इलाहबाद बाद मेँ है जो महाप्रलय काल से ही खड़ा है जिसे अक्षय बट बृक्ष के नाम से जाना जाता बरगद बृक्ष कि विशेषता यह है कि यदि एक बार लगा दिया जाए तो तनो से