तेरे मेरे दरमियाँ - 13

  • 51

तेरे मेरे दरमियाँ – एपिसोड 13“संगीत से सजी मोहब्बत… और एक आख़िरी चिट्ठी”---“जब प्यार का रिश्ता शादी की दहलीज़ पर होता है,तो हर रसम एक दुआ बन जाती है,और हर आंसू… एक उम्मीद।”--- सीन 1: शादी की तैयारी – संजना का घरशादी की तारीख़ अब सिर्फ 20 दिन दूर थी।घर में हलचल, हँसी, रिश्तेदारों की आवाज़ें —हर कोना जैसे ख़ुशबू से भर गया था।संजना अपनी माँ के साथ लहंगा सिलेक्शन कर रही थी।"ये वाला कैसा है माँ?""तेरे जैसा ही है… सिंपल और खूबसूरत।""पर आरव को लाल रंग पसंद है…""तो फिर वही पहन जो उसे पहली नज़र में चौंका दे!"---