तेरे मेरे दरमियाँ - 11

  • 243
  • 75

तेरे मेरे दरमियाँ – एपिसोड 11“वादों के बाद, अब ज़िंदगी की तैयारी”---“सच्चा रिश्ता सगाई से नहीं,उसके बाद के वक़्त और इम्तिहानों से साबित होता है।”--- सीन 1: आरव और संजना की नई सुबह – सगाई के अगले दिनसंजना की आँखें जैसे ही खुलीं, उसके फोन में ढेरों नोटिफिकेशन थे।बधाइयाँ, दिल वाले इमोजी, दोस्त की रील टैगिंग —हर कोई उनके रिश्ते को दुआओं में बुन रहा था।पर दिल में कहीं गहराई से एक सवाल था —"अब आगे क्या?"उधर आरव अपनी बालकनी में खड़ा था,सामने सूरज धीरे-धीरे ऊपर आ रहा था।उसके हाथ में वही डायरी थी जिसमें वो पिछले दो साल