️ एपिसोड 15: “जब वक़्त सवाल पूछता है…”> “हर रिश्ता वक्त से गुजरता है…लेकिन कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जो वक़्त से सवाल पूछते नहीं,जवाब बनकर उभरते हैं।”---स्थान: दिल्ली — एक शांत सोमवार की सुबहआरियान अब 14 महीने का हो चुका था।रेहाना की ज़िंदगी अब पूरी तरह से उस छोटे से चमत्कार में सिमट गई थी।आरव ऑफिस जाने की तैयारी में था।रेहाना ने चाय का कप पकड़ाया और कहा —> “थोड़ा वक़्त मेरे लिए भी बचा लो…”“तुम्हारे बिना तो दिन की शुरुआत ही अधूरी लगती है।”---Scene — ऑफिस में आरवकाफी समय बाद आरव की कंपनी में प्रमोशन की बात हो