️ एपिसोड 14: “वो पहला जन्मदिन…”> “कुछ तारीखें सिर्फ कैलेंडर में नहीं होतीं…वो दिल के किसी कोने में हमेशा के लिए दर्ज हो जाती हैं।”---स्थान: दिल्ली — आरव और रेहाना का घर, सुबह 8:00 बजेआज घर में चहल-पहल थी।गुब्बारे फुलाए जा रहे थे,दीवारों पर “Happy Birthday Aaryan” लिखा जा रहा था।आरव और रेहाना बार-बार घड़ी देख रहे थे।आज उनका बेटा आरियान एक साल का हो रहा था।पहली बार… वो साल जो थकावट से भरा था, पर मोहब्बत में डूबा हुआ भी।---फ्लैशबैक — एक साल पहले की वही रात> “आरियान के रोने की आवाज़…और तुम्हारी हँसी —जैसे ज़िंदगी पहली बार किसी