पार्ट 6पिछले भाग में:आरव की रहस्यमयी मौत के बाद अवनि को उसके कमरे में कुछ अजीब घटनाएँ महसूस होने लगीं — अचानक दरवाज़ा अपने आप बंद होना, खिलौनों का हिलना, और दीवार पर खून से लिखी एक चेतावनी —> "मैं गया नहीं हूँ…"---अवनि ने उस खून से लिखे शब्दों को देखकर अपनी आँखें मसल डालीं।"नहीं… ये मेरा वहम है…"उसने खुद से कहा, लेकिन दिल की धड़कनें अब भी दौड़ रही थीं जैसे किसी ने सच में छू लिया हो।वो तुरंत कमरे से बाहर निकली और दौड़कर माँ के पास पहुंची। माँ पूजा के सामने बैठी रो रही थी, हाथ में