दोस्ती या प्यार

कमलेश रात को अपने कमरे में सोया हुआ हैं ।उसकी खिड़की से एक लड़की रूम के अंदर आ रही हैं। उसके पैरों की आवाज से कमलेश जग गया । देखा तो शालिनी थी । शालिनी उसके क्लास में साथ पढ़ने वाली  लड़की थी जो शांत और सुलझी हुई लड़की थी जो कम बात करने वाली लड़की हैं । अचानक से आने से कमलेश ने पूछा कि वो यहां क्या कर रही हैं ।शालिनी: अरे वो तुम से बात करनी थी तुम फोन उठा नहीं रहे थे । तो यहां आई पर तुम तो सो रहे हो।कमलेश: ठीक हैं तो सुबह