वो पहली बार Instagram की एक स्टोरी पर reply से शुरू हुआ था।"Nice song choice ", उसने लिखा था।और फिर गानों की बातें चाय तक जा पहुँचीं।रोज़ रात 11 बजे के बाद उनकी बातें शुरू होती थीं।दिनभर की थकान, कॉलेज के assignments, दोस्ती की शिकायतें — सब कुछ उन्हीं बातों में बह जाता था।वो कहते थे, "कभी मिलोगी न, तो हम साथ बैठकर चुपचाप चाय पिएँगे।"और वो मुस्कुरा देती थी, "मैं बहुत बोलती हूँ, तुम बोर हो जाओगे।"---फिर एक दिन अचानक उसने reply करना बंद कर दिया।कोई status नहीं, कोई online नहीं — सिर्फ़ "seen" और "silence"।वो समझ नहीं पाई