बकौल बॉलीवुड और वेब सीरीज के..अमीर आदमी पैसे के दम पर पुलिस को मुट्ठी में रखता है।पुलिस के उच्चाधिकारी या तो नेताओं की जेब में होते हैं या अमीरों के गुलाम होते हैं। अगर वो आपको फंसाना चाहें तो आपको भगवान भी नहीं बचा सकता।पुलिस के उच्चाधिकारी का एकमात्र काम है अपने मातहतों को डांटना फटकारना और सलामी बटोरना। ऐश हैं इनके।वकील, लालची होते हैं। इनका घर ही तुम्हारे क्लेश से चलता है। ये चाहते हैं कि लड़ाई झगड़ा चलता ही रहे।हर सरकारी कार्यालय में सबसे भ्रष्ट बाबू "पांडे बाबू" है। पांडे ना हो तो मिश्रा, तिवारी, दुबे चौबे तो