पत्थरदिल प्यार - 3

  • 678
  • 225

न्यू यॉर्क की रातें चमकती थीं, पर दिया अरोड़ा की ज़िंदगी में सिर्फ़ अंधेरा और मेहनत थी। उसका मासूम दिल ईशान मल्होत्रा के लिए धड़कता था, पर उसका प्यार हर बार उसे सिर्फ़ दर्द और अपमान देता था। आज की कहानी में हंसी, तनाव और भावनाओं का तूफान एक साथ उमड़ने वाला था, जो दिया के दिल को और भी तोड़ देगा।रात की मेहनत और सुबह की उम्मीदरात के समय, कॉलेज की कैंटीन में दिया ग्राहकों को कॉफी परोस रही थी । घंटों तक खड़े रहने से उसकी गर्दन में दर्द होने लगा। आधी रात को, जब वो सड़क पर